डीएम ने सौंग नदी का स्थलीय निरीक्षण किया

0
585

देहरादून। अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने अवैध खनन की शिकायत पर जनपद में सौंग नदी का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सौंग नदी एवं जाखन नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी डोईवाला, गढवाल मण्डल विकास निगम, विन विकास निगम तथा वन विभाग तथा खनन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि खनन कार्य में लगे वाहनों का ठीक प्रकार से निरीक्षण करते हुए जिनके पास परमिट एवं लाइसेंस हो ऐसे वाहनों को ही खनन चुगान के लिए जाने की अनुमति दी जाए। बिना परमिट वाले वाहनों को खनन के लिए अनुमति न दी जाए। यदि कोई बिना अनुमति खनन करता हुआ पकड़ा जाता है उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा राजस्व बढ़ाने के अलावा पारदर्शी तरीके से खनन प्रक्रिया अपनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।