दून पुलिस के हाथ लगा नशे का कारोबारी

0
606

देहरादून। बुधवार को दून एसएसपी और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों के खरीद और स्मगलिंग की रोकथाम और 4 अक्टूबर से नशे की प्रवृत्ति एवं नशे के प्रचलन पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी पटेलनगर के नेतृत्व में थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा आज थाना पुलिस द्वारा पथरीबाग पर वाहन / संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान भण्डारीबाग की तरफ से आते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसके हाथ में एक पालीथीन बैग था, आता दिखायी दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा शक होने पर उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया। नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम फईम बताया व उसके हाथ में पकड़ी पन्नी को चैक किया तो पन्नी में कुछ प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन रखे मिले। जिनको पुलिस द्वारा मौके पर गिनती की गयी तो कुल 232 इंजेक्शन पाये गये। इतनी भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन रखने के सम्बन्ध में पकडे गये व्यक्ति से लाईसेंस तलब किया गया तो लाईसेंस दिखाने में असमर्थ रहा। इस सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं यह इंजेक्शन सहारनपुर जिले के अलग – अलग दुकानो से सस्ते दामो खरीदकर लाता हूं तथा मैं यहाँ पर गुरूरामराय पीजी कालेज , बाम्बे बाग व अन्य शिक्षण संस्थानों में छात्रों को उचित दामों पर बेचता हूँ, जिससे मेरी अच्छी कमाई हो जाती है।

नाम पता अभियुक्त :-

  • फईम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी छुटमलपुर हरिजन कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र – 32 वर्ष।

बरामद माल का विवरण :-

  • 232 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन।
  • बरामद माल का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य:- 20000/- रूपये ( बीस हजार रूपये लगभग )
  • अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामद /गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-

  • रितेश साह , प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देहरादून
  • विपिन बहुगुणा , वoउ0नि0 पटेलनगर
  • नरोत्तम सिंह विष्ट , चौकी प्रभारी बाजार पटेलनगर
  • उ०नि० पंकज तिवारी थाना पटेलनगर देहरादून।
  • का० 203 जितेन्द्र थाना पटेलनगर
  • का 380 योगेश थाना पटेलनगर
  • का0 1429 शादाब थाना पटेलनगर।