डेरा सच्चा सौदा मामले को लेकर दून पुलिस सतर्क

0
657

सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत रामरहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद देहरादून पुलिस जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।

शुक्रवार को देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय अभिसूचना ईकाई को प्रत्येक गतिविधि पर नजदीकी नजर रखने तथा जनपद के सभी बाहरी व आन्तरिक चैक पोस्टों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले के सीमान्त क्षेत्रों जिनकी सीमाएं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश लगती है, में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।

उत्तराखंड के नए एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि सभी जिलों के कप्तान रहें मुस्तैद।देहरादून के विकास नगर बॉर्डर, उधामसिंग नगर और हरिद्वार,यूपी बॉर्डर पर बढ़ाएं चौकसी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों की हो सघन चेकिंग।
पीएसी की कई बटालियन को रखा स्टैंडबाई। हेमकुंड एक्सप्रेस भी रद्द ऋषिकेश के कटरा जाती है ट्रैन।