दून के गायक ज़ुबिन नौटियाल के खाते मे आई एक और सफलता,पढ़िए

0
752

देहरादून के रहने वाले बॉलीवुड गायक और गीतकार जुबिन नौटियाल को टॉप 30,अंडर 30 एचीवर्स में जगह मिलने से उनके फैंस में खुशी का माहौल है। इस मौके पर जुबिन ने कहा कि, “यह मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है।क्योंकि यह मेरे परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है, और अपने परिवारवालों की मुस्कान ने मुझे इस उपलब्धि का वास्तविक अर्थ दिया है। “

उन्होंने बताया कि “दुनियाभर से शुभचिंतकों से बधाई के संदेश आ रहे हैं। जिन लोगों को यह नहीं पता था कि उनके कुछ पसंदीदा गीतों के पीछे की आवाज़ मेरी थी, अब सब मुझे उन गीतों की आवाज के रूप में पहचान रहे हैं। मेरे गृहनगर उत्तराखंड के लोगों से मुझे विशेष प्यार और स्नेह,मिल रहा और उन आशीर्वादों से मुझे इस वेलेंटाइन महीने में नए गाने को गाने का मौका मिल रहा है।

जुबिन ने न्यूज़पोस्ट से बातचीत में कहा कि श्रोताओं का प्यार और मेरे परिवार का आर्शीवाद ही है कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।जुबिन ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैने अपने देश,राज्य,गांव और जिन्हें मेरा काम पसंद हैं उन्हे गर्व महसूस कराया है और विशेष रूप से मेरे माता-पिता के चेहरे पर जो खुशी है वह अनमोल है।

जुबिन के अलावा, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, मिथिला पालकर, जसप्रित बूमराह, हरमंजोत कौर और हीना सिद्धु के अलावा कुछ और लोग युवा अचीवर की इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं।