”झुक सकता है आसमां भी अगर तबियत से पत्थर उछाले कोई और हो सकती है मुश्किले आसान अगर दिल से दुआ मांगे कोई” जी हां कुछ ऐसे ही अपने मंजिल तक पहुंचे है देहरादून के युवा चरणप्रीत सिंह।
उत्तराखंड यूं तो देवभूमि के नाम से मशहूर है लेकिन प्रतिभाओं में भी उत्तराखंड का कोई जवाब नहीं है।देवभूमि ने हिंदी सिनेमा को एक से एक अदाकार दिए हैं। इसी कड़ी में हमारी आज की कहानी है बालीवुड के एक ऐसे सितारे की जिनको आपने बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में देखा होगा।
न्यूज़पोस्ट टीम से खास बातचीत में चरणप्रीत ने अपने जीवन के अहम पहलूओं पर काफी कुछ बताया है। आज के हमारे एक्टर हैं 30 साल के चरणप्रीत सिंह। चरणप्रीत टिहरी गढ़वाल में पले-बड़े है और शुरुआती पढ़ाई भी टिहरी से पूरी की है। इसके बाद परिवार देहरादून में बस गया, परिवार में माता पिता और एक छोटा भाई है।
चरणप्रीत एक मिलनसार व्यवहार के मालिक होने के साथ बचपन से ही एक्टिंग करने को अपने शौक में गिनते है।इसके अलावा उन्हें फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना,फोटोग्राफी, आर्किटेक्चर,पेंटिंग और सभी क्रिएटिव काम करने का शौक है।
हमेशा अपने काम में मशगूल रहने वाले चरणप्रीत के जिंदगी का लक्ष्य एक सिंपल जिंदगी जीना है और अपने एक्टिंग में हमेशा अच्छा करना है।चरण कहते हैं कि, ‘एक आर्टिस्ट का मुख्य काम है अपनी कला को हर मौके पर तराशना ।’
भविष्य में उनके आने वाले प्रोजेक्टस में हसीना पार्कर फिल्म मुख्य है। चरण हसीना पार्कर फिल्म में अहम भूमिका में है जो 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। आजकल चरण अपनी डायरेक्शन की पहली फिल्म पर जी जान से काम कर रहे हैं। चरण बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल आने वाली सर्दियों में उत्तराखंड में ही की जाएगी।इस फिल्म के लिए चरणप्रीत सिंह बहुत उत्साहित है क्योंकि एक तो यह फिल्म बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है दूसरा इस फिल्म के कैमरामैन फ्रेंच है। चरण कहते हैं कि, ‘इस फिल्म के कास्ट से एक बात पक्की है कि अगले साल यह फिल्म कैंन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।’
चरणप्रीत सिंह की एक के बाद एक बहुत सी फिल्में आई हैं और हर फिल्म में उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं हैं। चरण की कुछ फिल्में हम सब ने देखी भी है और फिल्मों को सराहा भी है, दि ट्रेन, ऊंगली, साहेब बिबी और गैंग्स्टर रिर्टन, सरबजीत और जल्द ही आने वाली उनकी फिल्म हसीना पार्कर उनकी बड़ी फिल्मों में से एक है।
चरण से यह पूछने पर कि उन्होंने फिल्मी दुनिया को अपनी करियर क्यों चुना इसपर उनका जवाब काफी हटकर था।उन्होंने बताया कि, ‘मुझे बचपन से अलग-अलग स्टाईल और कैरेक्टर में तैयार होना बहुत पसंद था, इसके अलावा हमेशा अलग रोल प्ले करना पसंद करता था।’ इसी सोच के साथ उन्होंने अपने शौक को अपनी जूनुन बना लिया और आज वह अपने करियर में अच्छा काम कर रहे हैं।
अपने काम को करने में चरण को सबसे ज्यादा एनर्जी और एक्साइटमेंट कहां से मिलती है इसपर उनका जवाब था कि अलग-अलग अभिनय करना, बेस्ट टेक्निशियन और आर्टिस्ट के साथ काम करना, नई जगहों पर शूटिंग करना, नई कहानियों की लिए खुद को वैसा बनाना।चरण का कहना है कि, ‘यह दुनिया का एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें किसी के बोर होने का कोई चांस नहीं है जैसे दूसरी 9-5 की नौकरियों में होता है।’
चरण ने यू तों बहुत से अच्छे फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके कभी ना भूलने वाले पल हैं उनका शाहरुख,सलमान,ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा के साथ काम करना।इसके अलावा टाईगर श्राफ,जैकलिन फर्नानडेज,अर्जुन कपूर को ट्रेनिंग देना भी उनके लिए यादगार पल रहेंगे।चरण का मानना है कि इस करियर में समय के साथ नई यादें जोड़ते जाते हो और आपकी जिंदगी के कभी ना भूलने वाले पल बन जाते हैं।
चरणप्रीत से आखिरी सवाल पूछने पर कि क्या वह रस्किन बांड पर कोई फिल्म बना रहें हैं उनका जवाब था आफिशियली इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं लेकिन भविष्य में उन्हें अगर मौका मिलेगा तो वह जरुर इसपर काम करेंगे।
न्यूज़पोस्ट डेस्क की तरफ से चरणप्रीत सिंह को उनकी आने वाली फिल्म हसीना पार्कर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।