देहरादून स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह शुरू

0
809

देहरादून से सफर करने वाले और दिल्ली से दून आने वाले टूरिस्ट के लिए एक खुशखबरी है। शनिवार से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की सामान्य रूप से आवाजाही शुरू हो गई। इसकी जानकारी देते हुए स्टेशन सुप्रिटेंडेंट करतार सिंह ने बताया कि ”लगभग 36 दिनों के बाद एक बार फिर देहरादून से ट्रेनों की आवाजाही शुरु हो गई है। रेल ट्रैक के मरम्मत कार्य की वजह से सभी देहरादून आने वाली ट्रेनों को हरिद्वार पर डायवर्ट कर दिया गया था।प्लेटफार्म नंबर 3 के लगभग एक महीने के रेनोवेशन के बाद अब सभी 16 ट्रेन यानि की 8 ट्रेन अप एंड डाउन करेंगी।यह ट्रेनें अपने शेड्यूल टाईम से देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने लगी है। प्लेटफार्म नंबर तीन अब पूरी तरह से ठीक है और अब ट्रेन की आवाजाही सुचारु रुप से शुरु हो गई है”।

लगभग 36 दिनों से दून स्टेशन के रेलवे ट्रेक की मरम्मत के चलते बहुत सी ट्रेनों को केवल हरिद्वार स्टेशन तक आने की परमिशन थी। 17 अप्रैल से सभी ट्रेन जो देहरादून से चलाई जाती है, उनका आपरेशन हरिद्वार शिफ्ट कर दिय गया था ।