हल्द्वानी के फौजी परिवार में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा

0
1011

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस ने डहरिया सत्यलोक कॉलोनी में रिटायरर्ड कर्नल डी.के.साह की पत्नी और मॉ की लूट के बाद हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बहुउददेशीय भवन में प्रेस वार्ता कर इस दोहरे हत्याकाणड का खुलासा किया । पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार 21 फरवरी की रात को रिटायर्ड कर्नल डी.के.साह के घर में कर्नल के बटमेंन महेन्द्र गोश्वामी, कारपेन्टर अख्तर अली और इनके साथ मल्लू नमक व्यक्ति ने लूट के बाद कर्नल की पत्नी प्रेरणा और मॉ शान्ति की चाकुओ से गर्दन  काटकर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी थी । एस.एस.पी.ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का मकसद लूट था लेकिन जैसे ही कर्नल का बटमेंन महेन्द्र,अख्तर व मल्लू मिलकर घर की अलमारी खोल रहे थे तो कर्नल की पत्नी उठ गयी और उन्होने बटमेंन महेन्द्र और अख्तर को पहचान लिया । इस लिये प्रेरणा की हत्या कर दी और जब ऊपर दूसरे माले में तीनो आरोपी लॉकर खोल रहे थे तो वहां कर्नल की मॉ के उठकर लाईट जलाने पर तीनो ने मिलकर कर्नल की मॉ शान्ति देवी को भी मौत के घाट उतार दिया ।  21 फरवरी की रात साढे बारह बजे से सुबह चार बजे तक घर से 15 तोला सोना और 25 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए ।

पुलिस के अनुसार चॉदी की कटोरी कैश और कर्नल के ए.टी.एम.कार्ड आर्मी कार्ड सहित अन्य कार्ड हत्यारोपी बटमेन महेन्द्र व अख्तर से बरामद कर लिये गये है । पुलिस ने बताया की अभी तीसरा आरोपी मल्लू फरार है । पुलिस के अनुसार सोने के आभूषण दोनो ने मल्लू को बेचने के लिये दिये थे । मल्लू तभी से फरार है और पुलिस की दो टीमें मल्लू की तलाश कर रही है । वही मामले के खुलासे को लेकर डी.आई.जी. ने पॉच हजार और एस.एस.पी. ने ढाई हजार का इनाम पुलिस टीम को दिया है ।