दहेज उत्पीड़न का आरोपी फरार

0
512

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस ने पति और देवर की तलाश में छापा मारा, लेकिन दोनों पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस ने बहनोई को हिरासत में लिया है। वहीं फरार आरोपियों के घर की कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।

पिछले दिनों ज्वालापुर कोतवाली में गांव सराय, निवासी उजमा ने पुलिस को तहरीर देकर पति जुबैर, सास अनवरी व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच सास अनवरी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

मामले की जांच कर रहे दरोगा गजेंद्र यादव ने पीड़िता के पति जुबैर व देवर की तलाश को कई बार छापेमारी की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस ने छापा मारकर जुबैर के बहनोई शहनवाज को हिरासत में ले लिया है। दोनों के नहीं मिलने पर पुलिस ने घरों की कुर्की के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी दिया है।