पुलिस रिमांड पर डीपी, कप्तान ने शुरू की पूछताछ

0
598

रुद्रपुर, एनएच मुआवजा घोटाले में मुख्य आरोपी बनाए गए निलंबित पीसीएस अफसर डीपी सिंह पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। दोपहर को पुलिस टीम डीपी सिंह को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची, जहां खुद पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों के साथ डीपी सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है। सिडकुल चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल मठपाल ने रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल से डीपी सिंह को डिस्चार्ज कराया तथा उन्हें लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची।

कल ही एसआईटी ने उन्हें रिमांड पर ले लिया था, लेकिन सीने में दर्द, ब्लड प्रेशर एवं शुगर बढऩे की शिकायत पर उन्हें बीडी पांडेय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। रविवार को उन्हें अस्पताल लेकर सिडकुल चौकी इंचार्ज मठपाल की टीम रुद्रपुर पहुंची। डीपी सिंह के चेहरे पर तनाव के भाव स्पष्ट झलक रहे थे।

एसएसपी दफ्तर में उन्हें सीधे एसआईटी कक्ष में ले जाया गया, जहां खुद एसएसपी डा. सदानंद एस दाते, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय एवं सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने डीपी सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है। एसआईटी बंद कमरे में डीपी सिंह से पूछताछ कर रही है। उनसे घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब मांगा जा रहा है। एसआईटी को घोटाले से संबंधित साक्ष्य जुटाने हैं।

गौरतलब है कि डीपी सिंह ने तीन दिन पहले खुद एसएसपी दफ्तर में आत्मसमर्पण किया था। रात भर पूछताछ के बाद उन्हें नैनीताल स्थित भ्रष्टाचार निवारण की विशेष अदालत में पेश किया गया था। एसआईटी ने अदालत से डीपी सिंह का रिमांड मांगा था। न्यायालय ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया था।