रुद्रपुर- एनएच 74 मुआवजा घोटाले के आरोपी पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की रिमांड अवधि पूरी होने पर विवेचक स्वतंत्र कुमार ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद नैनीताल कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें फिर जेल भेज दिया गया।
एसआईटी ने डीपी सिंह को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। उनसे सिडकुल पुलिस चौकी में पुलिस अफसरों ने पूछताछ की। सूत्र बताते हैं कि डीपी सिंह ने इस बार सहयोगात्मक रवैया अपनाया। मुआवजा घोटाले में एनएचएआई के अधिकारियों की भूमिका के बारे में भी एसआईटी को जानकारी दी। साथ ही खुद को पाक साफ बताया। डीपी सिंह से दूसरी बार पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ की गई है। उधर, एसआईटी ने बाजपुर तहसील के दस्तावेजों की जांच में तेजी पकड़ी है। गुरुवार को डीपी सिंह को नैनीताल स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।