स्कूल बस में करता था नाबालिक से छेडछाड़

0
745

एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला रामनगर मे सामने आया है।  स्कूल बस का परिचालक छात्रा के साथ छेड़खानी करता था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गार्डन वैली पब्लिक स्कूल में नगर निवासी पांच वर्षीय छात्रा एलकेजी में पढ़ती है। आरोप है कि बस का चालक छात्रा के साथ एक सप्ताह से छेड़खानी करता था। वह उसे छुट्टी के निर्धारित समय से पहले ही कक्षा से बस में ले आता था। वह बस में उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता था।

बच्ची ने घरवालों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। शनिवार सुबह परिजनों और अन्य युवकों ने बस के परिचालक मोहल्ला खताड़ी निवासी केशर खान को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी बस चालक को पुलिस को सौंप दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।