बाबाओं की चहेती चरस हसीना गिरफ्तार

0
687

हरिद्वार में वह चरस हसीना के नाम से मशहूर और बाबाओं के लिए नशे की चलती फिरती दुकान कही जाने वाली चरस हसीना को पुलिस ने धर दबोचा। गुरुवार को वह पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।
बरेली की रहने वाली यह चरस हसीना बरेली से चरस लाकर हरिद्वार में बाबाओं को सप्लाई करती थी। पुलिस ने इसके पास से 12 हजार रुपये नकद और 450 ग्राम चरस बरामद की है। फिलहाल पुलिस इस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में उन लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जो इससे चरस लेते थे। इनमें कई बडे़ नाम भी हो सकते हैं। गुरुवार को शहर कोतवाली की मायापुर चैकी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया जो चरस बेचने का काम करती थी। इसके पास से पुलिस को 12 हजार रुपये नकद और तराजू-बाट व 450 ग्राम चरस बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में उस महिला ने बताया कि वहा बरेली से चरस ला कर हरिद्वार में बाबाओं को बेचती हैं। उसने बताया कि वह कई सालों से यह काम करती हैं। मायापुर चौकी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि महिला ने जानकारी दी कि वह गरीब घर की है और पति शराब पीकर नशे में रहता है इसलिए यह अपने बच्चों के लालन-पालन के लिए चरस बेचने का काम करती हैं। सैनी ने बताया कि इस महिला से पूछताछ की जा रही है और संबधित धाराओं में इसका चालान किया जा रहा हैे।