गोपेशवर में बेकाबू कार का कहर

0
898

उत्तराखंड के गोपेश्वर में मंगलवार को एक शराबी ने सड़क पर गाड़ी में सवार होकर नशे का ऐसा खेल खेला जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी ।दरसल नशे में एक युवक पहले तो बाजार में तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता रहा।और इसी बीच उसने गाड़ी को भीड़ भाड़ वाले इलाके में घुसा दिया ।

तेज़ गति से आ रही गाड़ी ने वह मौजूद लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने कई खड़ी गाडि़यो को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया ।इस हादसे में सीसीटीवी ने वो मंजर भी कैद कर लिया जब नशे में सवार ये युवक लोगों को टक्कर मार रहा था ।बाद में स्थानीय लोगो ने इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।