नाम्पा पुल बहने से 13वें कैलाश मानसरोवर यात्री दल गूंजी में रुका

0
816

विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में गूंजी से कुटी के मध्य नाम्पा पुल बारिश के कारण बहने के चलते कैलाश यात्रा मार्ग बंद होने से 13 वें कैलाश यात्रा दल को गूंजी में ही रोक दिया गया है। सीमांत क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गूंजी-कुटी मार्ग में नम्फा नाला उफना गया। पानी के तेज प्रवाह में रात में ही पुल के एक तरफ की दीवार ध्वस्त हो गई। जिसके बाद तड़के पुल भरभराकर इस नाले में समा गया। इससे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक यात्रा दल को गूंजी में ही रोक दिया गया है।

वहीं, बारिश के चलते टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाइवे जौलजीवी के निकट गौरी पुल में मलबा आने से बंद हो गया। जिले के प्रभारी डीएम आशीष कुमार चौहान ने तत्काल प्रभाव से आदि कैलास यात्रा के 13वें यात्री दल के आगे की यात्रा रोक दी। डीएम ने लोनिवि को इस यात्रा मार्ग को खोलने के आदेश दिए हैं। वैकल्पिक पुल का निर्माण कर शीघ्र इस यात्रा मार्ग को खोला जाएगा।