बारिश से थमे बसों के पहिये

0
735

जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आई आपदा से जहां जन मानुस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम कोटद्वार डिपो की बसों के पहिये भी थम गए।

बताते चलें कि पिछले 12 घण्टे से हो रही बरिश की वजह से परिवहन निगम के वर्कशॉप एवं कार्यलय में भी मलबा आ गया। डिपो के वर्कशॉप में मलबा आने से अधिकांश बसों का रुटीन चेक भी नहीं हो पाया। पहाड़ जाने वाली सभी बसों का संचालन बन्द ही रहा जिससे परिवहन निगम को लाखों रुपए की हानि हुई है।

सहायक महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम कोटद्वार डिपो वीके सैनी ने बताया कि डिपो के यात्री सेड एवं वर्कशॉप में मलबा आ गया है और दैवीय आपदा से कम्प्यूटर भी खराब हो गए है और पौड़ी, त्रिपलिसेंण, पौखडा सहित पहाड़ के कई मार्गो पर बसों का संचालन नहीं हो पाया है।