एटीएम से दो हजार के ‘चूरन नोट’ मिलने पर एसबीआई की सफाई, वित्त मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

0
877

दिल्ली के संगम विहार इलाके के एसबीआई एटीम से दो हजार रुपये का चूरन नोट मिलने पर बैंक प्रबंधन ने सफाई दी है। अपने बयान में एसबीआई ने साफ किया कि ऐसा नोट बैंक की ओर से जारी होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि बैंक जारी होने से पहले हर नोट की हाई-तकनीकी मशीनों द्वारा जांच करता है, जिसके द्वारा कोई भी अवैध करेंसी नोट जाना संभव नहीं होता।

एसबीआई ने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है और संबंधित बैंक एटीएम को सील कर दिया गया है। साथ ही एटीएम सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जांच दल को दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं बैंक प्रबंधन ने एटीएम में पैसा भरने वाली एजेंसी से भी इस बारे में जवाब मांगा है। बैंक का कहना है कि इसकी शिकायत बैंक से नहीं की गई। बैंक को शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है। ये किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है, और बैंक इस बारे में जांच कर रहा है।
वित्त मंत्रालय ने इस मामले की आरबीआई और एसबीआई से रिपोर्ट मांगी है। वहीं एटीएम में कैश डालने वाली कैश लॉजिस्टिक एजेंसियों के एसोसियेशन ने भी इस मामले में आंतरिक जांच का एलान किया है।