स्वस्छ भारत के नारे के साथ उत्तराखंड सरकार भी मजबूती से काम कर रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए देहरादून नगर निगम ने कुछ नए फैसले लिए हैं। उत्तराखंड के देहरादून नगर क्षेत्र में कूड़े के रख रखाव के लिए नगर निगम करीब 32 जगहों पर 80 अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाने जा रहा है। ये अंडरग्राउंड डस्टबिन तीन प्रकार के होंगे। इनमें डेढ़ टन, ढाई टन और साढ़े तीन टन कूड़ा आ सकता है।
डस्टबिन की बनावट नार्मल कूडे़दान से हटकर होगी। इस तरीके का डस्टबिन शायद देहरादून में पहली बार लगाया जाएगा।
आइए बताते है कि किस तरह का होगा यह डस्टबिनः
डस्टबिन की आउटर लेयर कंक्रीट की होगीः
इन डस्टबिन में सबसे खास बात यह होगी कि इसकी आउटर लेयर कंक्रीट की होगी और जमीन से ऊपर यह एटीएम की तरह दिखेगी। लोग जब कूड़ा डालने आएंगे तो ऊपर लगी प्लेट को हटाएंगे और उसमें कूड़ा डालेंगे। वहीं इस बाबत देहरादून नगर निगम की आयुक्त रवनीत चीमा ने बताया कि शहर में कूड़ा निस्तारण की सबसे बड़ी समस्या है। इस डस्टबिन से शहरवासियों को कूड़े से कुछ हद तक निजात मिलेगी।
निगम की दो स्पेशल क्रेन से उठाया जाएगा डस्टबिनः
कूड़ा जमीन के अंदर बने डस्टबिन में गिर जाएगा. इन अंडरग्राउंड डस्टबिन को उठाने के लिए निगम ने दो स्पेशल क्रेन भी मंगवाई हैं, जिनकी मदद से डस्टबिन को उठाकर गाड़ी में डाला जाएगा। इस प्रक्रिया में कूड़ा सड़कों पर यहां-वहां नहीं फैलेगा। जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल तक सभी इलाकों में डस्टबिन लगाने का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए इस दिशा में काम भी तेजी से किया जा रहा है।