कांग्रेस को “दलाल” कहने पर भाजपा को निर्वाचन आयोग से मिला नोटिस

0
878

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए गठित राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी ने 21 जनवरी, 2017 को विभिन्न समाचार पत्रों में छपे विज्ञापनों का संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी को नोटिस जारी किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 जनवरी, 2017 के विभिन्न समाचार पत्रों के प्रथम पृष्ठ पर विज्ञापित पंक्ति ‘‘दलालों का जाल‘‘ पर कमेटी ने आपत्ति व्यक्त की है। नोटिस में कहा गया है कि ‘‘कमेटी द्वारा इसे असंसदीय भाषा की श्रेणी में रखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार नहीं पाया गया है। नोटिस में भाजपा को नोटिस मिलने के तीन दिन के भीतर अपना  स्पष्टीकरण प्रदान करने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि “क्यों न इस प्रकार के विज्ञापन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा‘‘।

गौरतलब है कि 21 जनवरी को लगभग सभी अखबारों के प्रथम पेज पर भाजपा ने अपने अलग अलग कोटेशन वाले विज्ञापन छपवाए थे।