जब शिक्षा मंत्री की सूझ-बूझ ने बचाई महिला की जान

0
673

रुद्रपुर। अक्सर कड़क और दबंग मिजाज के माने जाने वाले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का एक रूप सामने आया है। हुआ यूं की शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपने काफ़िले के साथ दिनेशपुर से गूलरभोज जा रहे थे तो उन्हें रास्ते मे वाहन की टक्कर से घायल एक महिला सडक़ के किनारे पड़ी मिली आनन फ़ानन में शिक्षा मंत्री पांडेय ने अपनी कार रुकवाई और महिला का हाल जाना और दूसरी कार से रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुचाया और अपने साथी को उपचार के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। अक्सर अपनी कार्यप्रणाली के चलते मीडिया की चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री के इस रूप से एक महिला की जान बच गयी।