राष्ट्रीय पुस्तक मेले की तैयारियों का उच्च शिक्षा मंत्री ने लिया जायजा

0
642

राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउण्ड में 28 अगस्त से पांच सितम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि देहरादून में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 150 राष्ट्रीय स्तर के पब्लिशर्स भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर नेशनल बुक के चैयरमैन प्रो बलदेव शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला का शुभारम्भ 28 अगस्त 2017 को होगा जो जिसका समापन 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
इस मेले में राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों,बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पुस्तक मेले में पुस्तक लेने वालों के लिए 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में प्रतिदिन लगभग तीन से चार हजार तक छात्र/छात्राएं प्रतिभाग करेंगें। इस अवसर पर प्रत्येक दिन मंत्रीगण, विधायकगण एवं उच्च शिक्षा के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ हर्षवंती बिष्ट, मातबर सिंह रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।