नमाज अदा कर धूमधाम से मनाया ईद उज आजह

0
637
रुद्रपुर में ईद उल जुहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगो ने खेड़ा स्थित कादरी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की ओर देश की तरक्की, अमन, भाईचारे के लिए खुदा से दुआ मांगी।
बता दें कि इस्लाम धर्म में बकरीद को काफी पवित्र त्योहार माना जाता है, मुस्लिम समुदाय द्वारा साल में दो ईद मनाई जाती है। एक को ईद ऊल फितर और दूसरी को ईद उल जुहा यानी की बकरीद। बकरीद को कुर्बानी का पर्व भी कहा जाता है। मुस्लिम समुदाय में ऐसी मान्यता है कि बकरीद के दिन किसी प्रिय चीज को अल्लाह के लिए कुर्बान करनी होती है, यही वजह है कि इस पर्व का इस्लाम में काफी ज्यादा महत्व है ।