ईद उल अजहा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की। नमाजियों ने मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकवाद दी।
मुस्लिम समुदाय के तमाम लोगों ने बकरीद के मौके पर बकरों की कुर्बानियां दीं और अपने लोगों में तबर्रुख तकसीम किया। शहर के मस्जिदो में मुकर्रर वक्त पर वहां के इमामों ने नमाज अदा कराई। इस दौरान कई ईदगाहों पर लगे मेले में भारी बरिश होने के चलते दुकानदारों को मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं नमाज के दौरान पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। शहर में साफ सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
मुस्लिमों के अलावा अन्य सम्प्रदाय के लोगों ने भी बकरीद की खुशियों में शामिल होकर भाईचारे की मिसाल कायम की। नमाज के बाद घरों में कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हुुआ। इस मौके पर मस्जिदो मे लोगो ने एक दूसरो को गले मिलकर ईद की बधाई दीं। वही कुमाऊं डिवीजन के कमिश्नर चदं्रशेखर भट्ट व जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने जनपद के लोगों को ईद उल अजहा (बकरीद) की मुबारकबाद दी है।