दो वाहनों की टक्कर में आठ घायल

0
598

ऋषिकेश, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देहरादून से श्रीनगर स्थित धारी देवी के दर्शन करने जा रहे एक परिवार की गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर टकरा गई। आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे देहरादून आराघर निवासी सचिन जायसवाल (32) पुत्र भारत भूषण जायसवाल, उनकी पत्नी पद्मा कुमारी (30), सनी जायसवाल (30), अशोक कुमार जायसवाल, सुधांशु (12) और इशिता (6) कार से श्रीनगर के लिए निकले थे। ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड़ से पहले काली मंदिर के पास सामने से आ रही कार से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई।

सामने से आ रही कार में रानी बाजार गोंडा उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार, राजवीर सिंह निवासी किशनपुर बागपत और सुधीर कुमार पुत्र बृहमपाल सिंह लालू खेड़ी मुजफ्फरनगर सवार थे। कार को चालक पप्पू कुमार पुत्र भगत राम निवासी दीप नगर देहरादून चला रहा था। हादसे में आठ लोग घायल हुए। सभी को आपातकालीन सेवा 108 के जरिये उपचार के लिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। घायल मनोज कुमार की हालत गंभीर बनी है।