‘हेट स्टोरी 4’ से पंजाबी एक्ट्रेस की बॉलीवुड में एंट्री

0
960

टी सीरीज द्वारा बनाई जा रही फिल्म हेट स्टोरी की चौथी कड़ी में बतौर हीरोइन एक नए चेहरे को लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म में अब तक पंजाबी फिल्मों में काम करने वाली ग्लैमरस हीरोइन इहाना ढिल्लो बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। इस बार भी फिल्म का निर्देशन विशाल पांड्या ही करेंगे, जो हेट स्टोरी की दूसरी और तीसरी कड़ी का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म की पहली कड़ी का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था, जो हाल ही में सेंसर बोर्ड के नए सदस्यों में शामिल किए गए हैं। मिली खबर के अनुसार, सितम्बर के दूसरे सप्ताह में फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू किया जा रहा है। अभी तक ये तय नहीं है कि इस बार ‘हेट स्टोरी 4’ में मुख्य भूमिका कौन हीरो करेगा।

टी सीरीज के सूत्र बता रहे हैं कि इस बारे में जल्दी ही अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। अब तक ‘हेट स्टोरी 1’ में पाउली डैम, ‘हेट स्टोरी 2’ में सुरवीन चावला और ‘हेट स्टोरी 3’ में जरीन खान के साथ डेजी ईरानी ने मुख्य हीरोइन के किरदार निभाए थे। कहा जा रहा है कि ‘हेट स्टोरी 4’ की शूटिंग नवम्बर तक पूरी की जाएगी और इसे अगले साल फरवरी में रिलीज किया जा सकता है।