व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदखुशी

0
728

रात में थाना रायवाला पर ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, साहबनगर, छिद्दरवाला ने सूचना दी कि हमारे गांव का एक व्यक्ति बलवीर थापा, उम्र 60 वर्ष ने फांसी लगाकर खुदखुशी करी है।सूचना पर एसअाय पंचायतनामा व दीगर कागजातों को लेकर घटनास्थल साहबनगर, छिद्दरवाला पर पहुँचे।  जिनके द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर वास्ते पोस्टमार्टम  के लिये शव को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया।

प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक बलवीर थापा शराब पीने का आदि था, जिस कारण पति-पत्नी के बीचविवाद होता रहता था । आर्थिक परेशानी व अन्य घरेलू कारणों को लेकर मृतक बलवीर थापा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव की पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी तथा जांच जारी है।