उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता के नियमों का पालन न करने वालों पर निर्वाचन आयोग ने एक्शन लेना शुरु कर दिया है।बीते 4 जनवरी से अब तक निर्वाचन विभाग ने भाजपा की शिकायत पर हवाई सेवा के साथ राज्य के लिए इस्तेमाल में आने वाले हेलीकाप्टरों के इस्तेमाल और अन्य सात बातों पर नोटिस के द्वारा जवाब मांगा है।इतना ही नही निर्वाचन आयोग ने दो विधायकों और दो पूर्व विधायकों के साथ एक अधिशासी अभियन्ता के अधिकारी को भी नोटिस दिया है।
जिन लोगों के खिलाफ यह नोटिस जारी किया गया है उन लोगों को बिना अनुमति बैठक करने और विज्ञापन जारी करने के मामले मे अपना पक्ष रखने को कहा गया है। मुख्य निवार्चन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि भाजपा ने आचार संहिता लागू होने के बाद घोषणाएं करने,शिलान्यास करने, निशुल्क हवाई यात्रा करने के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने और राजकीय हेलीकाप्टरों द्वारा सात और बातों पर प्रदेश सरकार की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद राज्य सरकार को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है। इसके साथ उत्तरकाशी के विधायक विजयपाल सजवाण, हरिद्वार ग्रामीण के विधायक यतीश्वरानंद,पुरोला के पूर्व विधायक राजकुमार और रुड़की के पूर्व विधायक प्रदीप बतरा को अलग अलग मामलों में शिकायत के आधार पर नोटिस भेजा गया है।नोटिस पाने वाले सभी लोगों से जवाब मांगा गया है।