मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से कराये जाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने तुनावों के दौरान राजनैतिक दलों/निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार के माध्यमों यथा वीडियो वैन, बाईक के प्रयोग, रोड शो, नाम निर्देशन के समय वाहन प्रयोग, मतदान के दिन वाहनों का प्रयोग, झण्डे का प्रयोग अस्थायी प्रचार कार्यालय, सिंगल विण्डो सिस्टम, रेलवे, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि के स्पेस प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये किये गए हैं।
- श्रीमती रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये आयोग के निर्देशों की प्रति समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आॅफिसरों, राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वालें अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए।
- प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे शनिवार के दिन रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा किसी भी दशा में नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
- वित्त मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे शनिवार को बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
- कंट्रोल रूम में निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ, सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रमाणीकरण एवं माॅनिटरिंग सेल तथा आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित सूचना प्रकोष्ठ स्थापित किये गए हैं।
- निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ हेतु जे0सी0 जोशी, संयुक्त सचिव, वित्त आडिट एवं वित्त नियंत्रक को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ हेतु ए.के. दधीचि, तकनीकि निदेशक, एन.आई.सी. को प्रभारी निुयक्त किया गया है।
- इसी प्रकार डब्डब् ब्मसस हेतु नितिन उपाध्याय, उप निदेशक सूचना को प्रभारी निुयक्त किया गया है।
- सूचना प्रकोष्ठ हेतु रजत मेहरा, आडिट आफिसर/सह प्रभारी, निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ द्वारा नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण का कार्य किया जाएगा।
- कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धी जानकारी हेतु दूरभाष नं0 0135-2713757 एवं फैक्स नं0-2713758 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। गृह नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी आर.आर. सिंह, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन का दूरभाष नं0 0135-2712033 है।
- श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पुलिस विभाग, आबकारी विभाग एवं आयकर विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि
- पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में 01 पुलिस विभाग का वायरलेस सेट स्थापित कर उपनिरीक्षक स्तर के कार्मिक को प्रभारी के रूप में तैनात किया जाएगा।
- आबकारी विभाग एवं आयकर विभाग द्वारा भी निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में विज्ञ अधिकारी तैनात किया जाएगा। प्रभारी के रूप में तैनात अधिकारियों द्वारा कन्ट्रोल रूम के सभी सम्बन्धितों से समन्वय बनाते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा।
उपरोक्त सभी अधिकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन, बी. षणमुगम, और डाॅ. नीरज खैरवाल के निर्देश में कार्य करेंगे।