15 फ़रवरी को पड़ेंगे उत्तराखंड में वोट, पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

0
1022

चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में वोटिंग 15 फ़रवरी को होगी और मतों की गणना का काम 11 मार्च को होगा।

इस ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते अब देश में कहीं भी कोई ऐसे कदम नहीं उठाये जा सकते जिसे वोटरों को लुभाने का कदम माना जाये। यानि कि अब पांचों राज्य फुल चुनावी मोड में आ गये हैं। इसके साथ ही अन्य चार राज्यों में भी चुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया गया है:

उत्तर प्रदेश
पहला चरण: फ़रवरी 11, 73 सीटें
दूसरा चरण:फ़रवरी 15, 67 सीटें
तीसरा चरण:फ़रवरी 19, 69 सीटें
चौथा चरण:फ़रवरी 23, 53 सीटें
पांचवां चरण: फ़रवरी 27, 52 सीटें
छठा चरण: मार्च 4, 49 सीटें
सांतवां चरण: मार्च 8, 40 सीटें
उत्तराखंड: फ़रवरी 15
पंजाब:फ़रवरी 4
गोवा:फ़रवरी 4
मणिपुर:पहला चरण: मार्च 4, दूसरा चरण: मार्च 8
केंद्रीय गृह मंत्रालय पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में तैनाती के लिए करीब 85,000 सुरक्षा कर्मी मुहैया कराएगा। इसके अलावा करीब 100 कंपनियां विभिन्न राज्यों से ली जाएंगी जिन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। इन कंपनियों में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और इंडिया रिजर्व बटालियन शामिल होंगी। अर्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी होते हैं।