विधानसभा चुनाव 2017 की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड दौरे पर

0
3166
New Delhi: Chief Election Commissioner Nasim Zaidi addresses a press conference to announce the schedule for the Bihar Assembly elections, in New Delhi on Wednesday. PTI Photo by Shirish Shete (PTI9_9_2015_000105B)

विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग डा.नसीम जैदी, निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति, निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत, उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव के साथ महानिदेशक(निर्वाचन व्यय) दिलीप शर्मा, निदेशक धीरेन्द्र ओझा, एवं निदेशक निखिल कुमार, निदेशक (ई.वी.एम.) मुकेश मीना, 18 एवं 19 जनवरी, 2017 को उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे। निर्वाचन आयोग की ये टीम बुधवार, 18 जनवरी, 2017 लगभग 3.30 बजे सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगी। शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी व पुलिस विभाग के राज्य नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी। इसके पश्चात सायं 6.30 से 7.30 तक आयकर विभाग, आबकारी, यातायात, लोक निर्माण विभाग, विद्युत एवं आई.टी. विभाग के राज्य नोडल अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी,  श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरूवार, 19 जनवरी, 2017 को सुबह 10.00 बजे सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षको के साथ मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से 3.00 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ जैदी एवं आयुक्तगण मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव/सचिव गृह के साथ बैठक करेंगे। इन सभी बैठकों के बाद आयोग की टीम प्रेस से मिलेगी।