पौड़ी में हुई चुनाव समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सख्त़ रहने के मिले निर्देश

0
854

गुरुवार को डीएम पौड़ी ,कमिश्नर गढ़वाल, डीआईजी गढ़वाल ने अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव समीक्षा बैठक की। बैठक में आदर्श चुनाव आचार संहिता राज्य में लागू हो चुकी है इसलिए सभी अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव सम्बन्धी नियमों, दिशा-निर्देशों के बारे में पूरी तरह से जानकारी दें ।

किसी भी प्रकार की घटना होने की सम्भावना की स्थिति में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल बनाते हुए एकजुट होकर तुरंत कार्यवाही करे, जनपद और राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग करने, निरोधात्मक कार्यवाही करने, लाईसेन्सी हथियारों को जमा करने, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

  • पुलिस उप महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति घिल्डियाल ने निर्देश दिया है कि चुनाव के लिए मिलने वाले सुरक्षा बलों के व्यवस्थापन, उनके रहने, वाहन व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जरुरी व्यवस्थायें अभी से कि जाए तथा इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल करने व मतदान के समय उपयोग होने वाले संशाधनों की जांच सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आपस में बेहतर तालमेल बनाते हुए, लगातार संपर्क में रहना जरूरी है, जिसके लिए अलग अलग स्तर पर अलग अलग जगह सयुंक्त टीमें बनायीं जाये।
  • जनपद में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपस में बेहतर तालमेल बनाते हुए सयुंक्त कार्यवाही करे।निरोधात्मक कार्यवाही का प्रतिदिन विवरण।
  • संवेदनशील मतदान केन्द्र की अध्यावधिक सूचना।
  • पोस्टल बैलेटः-कितने कार्मिकों के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाये गये है व कितने शेष रह गये तथा शेष कार्मिकों के वोटर कार्ड शीघ्र बनवाये जाये।
  • फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमः- फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को क्रियाशील किया जाना, अन्तर्राज्जीय बैरियरों पर चैकिंग।
  • पैरोल पर छोड़े गए अभियुक्तों पर सतर्क निगरानी रही जाए।
  • जनपद में सक्रिय आपराधिक गैंग की गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टी रखी जाये।
  • सोशल मीडिया में विभिन्न ग्रुप्स पर लगातार मोनिटरिंग की जाये, ऐसी भ्रामक बातो के प्रशारण पर तत्काल कार्यवाही की जाए जिनसे कोई साम्प्रदायिक भावना भड़कने की सम्भावना हो।
  • CLG मेम्बर/ ग्राम सुरक्षा समिती/ पुलिस पैंसनरो के साथ मीटिंग कर लगातार संपर्क रखा जाये,ताकि सम्यक जानकारी एकत्र की जा सके।
  • अवैध शस्त्रों, शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना।
  • बाहर से आने वाले पुलिस बलों के रहने हेतु उपयुक्त स्थान चयन एवं उसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना।
  • जनपद में चुनाव प्रभावित करने की सम्भावना वाले व्यक्तियो को तत्काल 107/116 crpc में पाबन्द करे, किन्तु पाबन्द करने से पूर्व उनकी आयु और स्थिति का भौतिक सत्यापन कर लें ।
  • सीमावर्ती राज्यो से लगातार संपर्क/ मीटिंग कर सीमावर्ती थानो में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये।
  • अपने अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए किसी भी प्रकार के जुलुस/सभा/नुक्कड़ नाटकों इत्यादि कि पूर्व में ही जानकारी कर समुचित प्रबंध कर लें।
  • किसी भी सभा/ जुलूस/ राजनैतिक गतिविधियों की एवं स्वयं के द्वारा चलाये गए अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग करें।
  • चुनाव आचार संहिता का अक्सरतः पालन करते हुए किसी भी छोटी से छोटी घटना पर आपसी तालमेल बनाते हुए तत्काल कार्यवाही करें ।

बैठक में कमिश्नर गढ़वाल एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला मजिस्ट्रेट/ ए एस पी समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त एस डीएम, प्रभारी जिला निर्वाचन एवं अन्य जिला प्रशाशन के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।