जानलेवा बनी बिजली की तारें

0
779

रानीखेत- विकासखंड सल्ट में ऊर्जा निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। रथखाल बाजार में एकाएक बिजली के तार गिर गए। संयोगवश करंट की चपेट में आने से तीन ग्रामीण बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया।

मानिला के मुख्य बाजार रथखाल में एलटी लाइन के तीनों फेस चिंगारियों के साथ सड़क में आ गिरे। इस दौरान बाजार में खरीददारी कर रहे तीन ग्रामीण बाल-बाल बचे। बिजली के तार गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। यह घटना देव सिंह की दुकान के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तार टूटने के समय खरीददारी करने आए ग्रामीणों की काफी भीड़ थी। करंट फैलने के डर से लोग दुकानों व अन्य सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक पूरी लाइन बांज के पेड़ों से घिरी हुई है। इससे आये दिन लाइन टूटती रहती है।