इलैक्ट्रॉनिक डिजिटल म्यूजिक नाईट में झूमे युवा

0
844

ऋषिकेश। इलैक्ट्रोनिक डिजिटल म्यूजिक नाईट मे युवाओं ने मध्य रात्रि तक जमकर डांस। कार्यक्रम का बड़ा आकर्षण रहे उभरते हुए डीजे प्लेयर यश रावत, जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कार्यक्रम मे संमा बांध दिया।
क्रिएटिव ग्रुप के तत्वावधान मे भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में आयोजित हुई इलैक्ट्रोनिक डिजिटल म्यूजिक नाइट कार्यक्रम एक शानदार आयोजन साबित हुआ। उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्रथम बार आयोजित हुए कार्यक्रम का युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया और दैर रात तक हिट डांस नम्बर पर थिरकते रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी उत्तराखंड की ब्रांड अम्बेसडर मिस ग्रैंड इंडिया-2017 अनुकृति गुसाईं, नेहा सिंह, उड़ता पंजाब हिंदी फिल्म के सह नायक सार्थक चौधरी एवं उड़ान संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी एवं कार्यक्रम के सयोंजक आकाश तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक आकाश तोमर ने बताया कि इस प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल डांस म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन पहली बार उत्तराखण्ड के ऋषिकेश शहर में किया गया है। कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को शिक्षा हेतु धन एकत्रित करना था। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए टिकट रखी गई थी। इन टिकिटों से एकत्रित धनराशि से कार्यक्रम में हुआ खर्च के बाद जो शेष धनराशि बचेगी उसे निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल के बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग राशि के रूप में दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुकृति गुसाईं ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा पाना हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है। संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत प्रसंसनीय है, आज भी शिक्षा के क्षेत्र में हमारा प्रदेश अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है। जिसके लिए हम सभी को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजलि नेगी, इंद्राणी नेगी, जितसू राय, उत्तम असवाल, हरिराम वर्मा, सुमित त्यागी, अमित गांधी, मोहम्मद जावेद, निशांत वर्मा, प्रेरणा नेगी ने सहयोग किया।