त्योहार पर आग के हवाले हुई इलेक्ट्रानिक की दुकान

0
710

रामनगर, कोतवाली के समीप नंदा लाइन में आधी रात के बाद इलेक्ट्रोनिक्स की एक दुकान में आग लग गई। रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की सतर्कता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इससे बड़ा नुकसान टल गया।

जानकारी के मुताबिक रात करीब दो बजे गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने चंद्रशेखर पपनै की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से धुआं उठता देखा। इस पर उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। समय रहते दमकल भी मौके पर पहुंच गई। फायरकर्मियों ने कटर से ताले काटकर शटर खोला तो भीतर आग की लपटें नजर आई। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया। साथ ही दुकान स्वामी को इसकी जानकारी दी गई। आग लगने से करीब दो लाख का सामान जल गया।

अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि बिजली के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। यदि आग फैलती तो ज्यादा नुकसान होता और आसपास की दुकान भी इसकी चपेट में आ जाती