उत्तराखंड में राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के वासस्थलों में 23 मई से गजराज की गणना होगी, जो 27 मई तक चलेगी। इसके लिए महकमे ने लगभग सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व में 100 टीमें इस कार्य में जुटेंगी, जिनमें 400 से अधिक लोग शामिल रहेंगे।यमुना से लेकर शारदा तक 6643.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में है हाथियों का बसेरा। 2015 के बाद अब फिर से इनकी गणना कराई जा रही है। राजाजी टान सोनकइगर रिजर्व के निदेशक सनातर बताते हैं कि हाथी गणना के सिलसिले में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। गणना लीद क्षय विधि से होगी। इसके तहत मल गणना कर घनत्व निकाला जाता है। 1उन्होंने बताया कि साथ ही साथ प्रत्यक्ष गणना भी होगी। बता दें कि वर्ष 2015 में राज्य में हाथियों की संख्या 1779 थी।