दीवार तोड़कर कॉलोनी में घुसा हाथी, दहशत में लोग

0
833

सप्तऋषि क्षेत्र में कॉलोनी की दिवार तोड़कर अंदर घुसे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। हाथी ने सफलों को भी नुकसान पहुंचाया। कॉलोनी के लोगों ने शोर मचाकर बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

शांतिकुंज और सप्तऋषि पुलिस चैकी के सामने राजाजी पार्क का जंगल है। वहीं हाइवे से कुछ दूरी पर कई कालोनी बनी हुई है। गुरुवार देर रात हाथी ने सप्तऋषि पुलिस चैकी के सामने यूपी हैंडीक्राफ्ट की कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया। पहले हाथी ने कॉलोनी की दीवार को तोड़ अंदर प्रवेश किया। उसके बाद उसने कॉलोनी के दूसरे छोर में लगे लोहे का गेट भी तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल से लगा होने के कारण अक्सर कालोनी में हाथी घुसकर उत्पात मचाता है।