कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आबकारी आयुक्त का किया घेराव

0
796

देहरादून। नाराज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुक्रवार को आबकारी मुख्यालय का घेराव करते हुए आयुक्त को हटाने की मांग की। इस दौरान परिषद की ओर से संयुक्त आबकारी आयुक्त टीके पंत को अपनी विभिन्न मांगों को एक ज्ञापन भी सौंपा।

शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वाहन भत्ते का तुरंत भुगतान,विभागीय ढांचा बनाने ,सब इंस्पेक्टरों से जाब चार्ज के अनुसार काम, शिथिलीकरण की सुविधा व 5,6 जनवरी को हुई डीपीसी के आदेश तुरंत जारी करने सहित महिला महिला कर्मचारियों के रात्रि ड्यूटी में वाहनों की सुविधा की मांग को लेकर आबकारी मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान आबकारी आयुक्त के ना मिलने पर कर्मचारी भड़क गए। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त वी षणमुगम ज्यादातर सचिवालय में ही रहते हैं। ऐसे में विभाग में तमाम काम अटके हुए हैं। कर्मचारियों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। उन्होंने वी षणमुगम को हटाकर किसी विभागीय अधिकारी को आयुक्त बनाने की मांग की। उनका कहना है कि उप आयुक्त कार्मिक एसके कांबोज को किसी फाइल या काम की जानकारी नहीं दी जा रही। जिससे विभाग में ना तो डीपीसी हो पा रही है, ना कर्मचारियों के ट्रांसफर हो पा रहे हैं। परिषद की ओर से मांगे माने जाने के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया गया है।
इस मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि 27 फरवरी को कृषि निदेशक और महिला एवं बाल विकास निदेशक का घेराव किया जाएगा। इसके बाद लगातार जहां जहां कर्मचारियों को वाहन भत्ता काटा गया है वहां घेराव किया जाएगा।
घेराव में प्रदेश महामंत्री प्रदीप कोहली, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर त्रिपाठी,शक्ति प्रसाद भट्ट,चौधरी ओमवीर सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।