बेरोजगार उठाएं रोजगार मेले का लाभ: पंत

0
1407

बागेश्वर, हाईस्कूल से स्नातक पास युवाओं के लिए सेवायोजन कार्यालय में नौ नवम्बर को सिखों और कमाओ के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने इस अवसर पर अधिकाधिक बेरोजगार युवाओं से मेले में प्रतिभाग कर अवसर का लाभ उठाने को कहा।

पंत ने बताया कि सिखों और कमाओ उद्देश्य के तहत रोजगार मेला नौ नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 से 26 साल के युवा भाग ले सकते हैं। साथ ही प्रतिभागी के पास उत्तराखंड राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र हो और उसका सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण भी होना चाहिए। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

चयनित प्रतिभागी को मिंडा कॉरपोरेशन, लूमैक्स डीके, लूमैक्स इंडस्ट्रीज परफेक्टी, एडविक हाई टेक और वोल्टास लिमिटेड में न्यूनतम तीन माह और अधिकतम तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें आठ हजार रुपये प्रति माह मानदेय भी दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिभागी को कंपनी से कैंटीन, ड्रेस और पठन पाठक सामग्री उपलब्ध भी कराई जाएगी।