पौड़ी गढ़वाल में रोजगार मेला 12 को

0
830

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल की पहल तथा नोएडा स्थित सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा.लि की ओर से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर परिसर में 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा फिटर ट्रेड का आईटीआई प्रशिक्षण वर्ष 2016-17 में उत्तीर्ण करने के साथ ही 10वीं कक्षा भी पास की हो, ऐसे पुरुष अभ्यर्थी के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम्पनी के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के उपरान्त होगा। चयनितों को कम्पनी की ओर से सम्मानित मानदेय व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने लाभार्थियों को निर्धारित समय व तिथि को पूरे शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों को साथ लाने को कहा है।