रोजगार मेले का आयोजन 11-12 को

0
776

रुद्रपुर, ग्राम समृृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रदेश में निवास करने वाले जिले के बेरोजगारों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में माॅडल करियर सेंटर में 11 एवं 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी अनुभा जैन ने दी।

जैन ने बताया कि 11 अक्टूबर को उज्जवल मैनेजमेंट सर्विसेज प्रालि. द्वारा 50 पदों पर केवल ऐसे पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष व शैक्षिक अर्हता 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएट हो तथा बालाजी एक्षन बिल्डवेल द्वारा आठ पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष तथा अर्हता आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन एवं 12वीं पास हो।

एडेको इण्डिया प्रालि. द्वारा 50 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती जाएगी जिनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष हो तथा अर्हता डिप्लोमा (ईसी, सीएस, ईई, आईटी एवं आईटीआई) इलेक्ट्रानिक होनी चाहिए, जबकि 12 अक्टूबर को एसआईएस इण्डिया लि. द्वारा 200 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष हो तथा शैक्षिक अर्हता 10वीं पास अथवा उसके समकक्ष होनी चाहिए।

जैन ने बेरोजगार युवाओं से कहा है कि वह निर्धारित तिथि को अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।