अगली फिल्म के लिए वजन घटा रहे हैं इमरान हाशमी

0
602

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बादशाहो’ के बाद इमरान हाशमी पहली बार बतौर निर्माता अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘कप्तान नवाब’ में एक सेना के अधिकारी का किरदार निभाने जा रहे है और इस किरदार के लिए इन दिनों वे अपना वजन घटा रहे हैं। इमरान की इस फिल्म के निर्देशक टोनी डिसूजा है।

फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए इमरान हाश्मी ने अपने शरीर पर भी काफी मेहनत कीहै, क्योंकि इस फिल्म में उनके किरदार के हिसाब से उन्हें थोड़ा दुबला दिखना है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बादशाहो में उनका किरदार थोड़ा भारी था। कप्तान नवाब के लिए इमरान अब अपना वजन घटाएंगे क्योंकि ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है।

इस बारे में इमरान का कहना है कि वे कैप्टन नवाब को लेकर बहुत उत्सुक हूं। उनका कहना है कि मैंने इस महीने से इस फिल्म के लिए अपनी वर्कशॉप भी शुरू कर दी है। इमरान के साथ इस फिल्म में एक नई हीरोइन मालविका को लांच किया जाएगा।