उत्तराखंड में पेड़ों का पर्व हरेला बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है इस पर्व का संदेश प्रकृति के संरक्षण संरक्षण के साथ साथ धरती को पौधों से आच्छादित करना भी है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में बीएसएफ़ परिसर में पौधारोपण करके हरेला पर्व की शुरुआत की है।
डोईवाला उत्तराखंड में हरेला पर्व का आज से आगाज हो गया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के बीएसएफ़ ट्रेनिंग सेंटर में पौधे रोपकर हरेला पर्व का आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भी पौधे रोपे bsf परिसर में 2000 पोधे रोपे गए इस अवसर पर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बोलते हुए कहा कि एक माह तक हरेला पर्व मनाया जायगा और 50 लाख पोधे लगाने का लख्य रखा गया हे और हर तहसील , स्कूल और खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाये जायगे।
डोईवाला बीएसएफ़ परिसर में त्रिवेंद्र कैबिनेट के कई दिग्गज नेता मौजूद थे जिन्होंने धरती के इस पर्व को वृक्षारोपण के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि, ‘उत्तराखंड पूरे देश के लिए अपने जंगलों के द्वारा वायु प्रदान करता है और हमारी संस्कृति मैं धरती को पर्यावरण से जोड़े रखने के लिए समय-समय पर त्यौहार किए जाते हैं।