अब राधिका आप्टे स्क्रिप्ट लेखन में

0
641

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिमरन’ में कंगना ने लेखन का काम किया था। अब एक और अभिनेत्री फिल्म लेखन के मैदान में आ रही है। राधिका आप्टे को लेकर खबर है कि उन्होंने एक स्क्रिप्ट लिखी है और इससे जुड़ी दूसरी खबर ये है कि अनुराग कश्यप इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए हैं।

ये भी तय हो गया है कि राधिका आप्टे इस फिल्म में खुद प्रमुख भूमिका निभाएंगी। जानकारी मिली है कि राधिका की लिखी कहानी पर शार्ट फिल्म बनेगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है और ये कहानी बांबे टाकीज की दूसरी सीरिज में अनुराग की फिल्म होगी। 2013 में रिलीज हुई बांबे टाकीज में बालीवुड के चार निर्देशकों द्वारा बनाई गईं चार फिल्मों को एक साथ करके इसे बांबे टाकीज का नाम दिया गया था। इसमें करण जौहर, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप की फिल्में थीं।

एक बार फिर बांबे टाकीज की नई सीरिज के लिए ये चारों फिल्मकार अपनी अपनी फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिसमें अनुराग की फिल्म राधिका आप्टे के साथ होगी। दिबाकर बनर्जी इसके लिए भूमि पेड़णेकर के साथ फिल्म बनाकर तैयार कर चुके हैं। करण जौहर और जोया अख्तर की फिल्में अभी नहीं बनी हैं। पहले कहा जा रहा था कि बांबे टाकीज का दूसरा संस्करण इस साल के आखिरतक आएगा। अब कहा जा रहा है कि ये अगले साल मई-जून तक परदे पर होगा।