कुवैत में अमन दिखायेगा अपने खेल का हुनर

    0
    595

    कहते है भगवान जब किसी में हुनर देता है तो उसे हर फन मे माहिर बना देताै है एसे ही रुद्रपुर के अमन है जो पढाई मे तो अव्वल हैं ही साथ ही खेल में भी अव्वल है, अमन देश का गौरव बढाने के लिए कुवैत में होने वाली बेडमिन्टर चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। पुरे देश से छ लोगों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसमें रुद्रपुर के अमन भी एक है। एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष के  छात्र अमन अरोडा कुवैत इंटरनेश्नल बैडमिन्टन चैलेन्ज 2017 में प्रतिभाग करने जाएंगे। आगामी 21 से 23 सितम्बर तक कुवैत में चलने वाले टूर्नामेंट में देशभर से कुल छह खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। भारत के अतिरिक्तविश्व के अनेक चैम्पियन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचेगे।

    रूद्रपुर शहर के हरी मंदिर गली में अपना व्यवसाय चलाने वाले हंसराज अरोड़ा के सुपुत्र अमन अरोड़ा ने बारहवीं कक्षा में नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये थे। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ बैडमिन्टन खेल के प्रति पुत्र की लगन तथा समर्पण देखकर पिता ने बच्चे के सपनों को पंख देने का फैसला किया और बीकॉम की परीक्षाएं समाप्त होते ही अमन का प्रवेश बहादुरगढ़ हरयिाणा स्थित एक नामी गिरामी बैडमिन्टन अकादमी में करवा दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मकाम बना चुके अमन ने पहली बार में ही इंटरनेश्नल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर अपने परिवार तथा शिक्षकों के विश्वास को और अधिक मजबूत किया है। वर्ष 2016 में नोएडा में आयोजित एडिडास अप्राइजिंग एनसीआर चैम्पियनशिप के डबल्स में अमन ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर रूद्रपुर तथा एपेक्स का परचम लहराया और मार्च 2017 में बरेली में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर रैंकिग टूर्नामेंट में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

    संस्थान के निदेशक डा. आरबी सिंह ने अमन को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बताया कि महज चार वर्ष के खेल जीवन में जिस तेजी से अमन ने अपना स्थान बनाया है। वह कुवैत सहित सम्पूर्ण विश्व में भी भारत का डंका बजाएंगे।  चैयरमेन आरपी सिंह, अशोक अदलखा, दिनेश कूपर, प्रधानाचार्य डा. विकास चन्द्र अग्रवाल ने अमन  को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।