सड़क पर महिलाओं ने बहाई शराब

0
801
 उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में शराब की दूकान का विरोध कर रही महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए हजारों शराब और बीयर की बोतलों को फोड़ दिया । इस घटना को बेतालघाट पुलिस ने तमाशबीन बनकर केवल देखा । नैनीताल से लगभग 45 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र बेतालघाट में पिछले कई दिनों से महिलाऐं शराब की दूकान खोलने का विरोध कर रही हैं । विरोध के बावजूद सरकार द्वारा दूकान खोले जाने से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने शनिवार को पेटियों से शराब और बीयर की बोतलों को निकालकर पटक पटककर फोड़ दिया ।
महिलाओं ने बेरहमी से बोतलों को जमीन और दीवार पर दे मारा । बोतलों के फूटने से काफी जोर के विस्फोट भी हुए । मजे की बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही । वीडियो में पुलिस के जवान बीच बीच में शराब की ख़ाली पेटियों को हटाते साफ़ नजर आ रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि राजमार्गों से शराब की दुकानें हटने के बाद उनके शराब प्रभावित गांव में लगाई जा रही थी जिसका उन्होंने कुछ आक्रामक विरोध किया। इसके अलावा पुलिस का भी कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी देर से मिली और तबतक सबकुछ हो चुका था, जबकि अब पुलिस ने घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया है।