देहरादून यूथ फुटबाल लीग में होगी प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान

0
753

एक बार फिर फुटबाल फीवर लोगों के सिर चढ़ के बोल रहा है। जी हां एक और फुटबाल लीग युवा खिलाड़ियों के जोश को बढ़ा रहा है और उन्हें प्रेरणा दे रहा कि वह आगे अाकर अपनी प्रतिभा को दिखाएं।

राजा राम मोहन राय एकेडमी,क्लेमेंन्टाउन देहरादून में 175 उभरते फुटबालरों ने मैच होने वाले स्थान पर रिर्पोट किया। देहरादून यूथ फुटबाल लीग में लगभग 21 टीमों ने भाग ली जो 4 ग्रुप में बंटे हुए थे- यू10, यू12, यू14, और यू17 जिसे बाईचुंग भूटिया स्कूल ने आयोजित किया।

IMG-20170609-WA0019

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य इस खेल को लोकप्रिय बनाने के साथ ही सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें विद्यालय की तरफ से प्रशिक्षण छात्रवृत्ति की पेशकश करना है। बीबीएफएस कोच उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए भी स्काउट करेंगे जो ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित यू -13, यू -15 और यू -18 आई-लीग प्रतियोगिताओं में अकादमी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त करेंगे।