एनएच घोटाले पर कांग्रेस घेरेगी भाजपा सरकार को

0
634

हल्द्वानी के एनएच-74 घोटाले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पत्र ने कांग्रेस को मुद्दा थमा दिया है। अब कांग्रेसी इस मामले में सरकार से लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि गडकरी के बयान से सीएम की जांच की घोषणा व भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस दोनों की पोल खुल चुकी है। गुरुवार को कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में एकत्र हुए और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सीएम त्रिवेंद्र रावत के पुतले का दहन किया।

राज्य व केंद्र की नीतियों पर सवाल साधते हुए हेमंत ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देने वाले ही भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे हैं। करीब 500 करोड़ के एनएच घोटाले पर अफसर ही नहीं कई सफेदपोश भी फंस रहे हैं। इसी वजह से भाजपा यूटर्न ले रही है।

गौरतलब है कि एनएच घोटाले के सीबाआई जांच पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को एक पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग पर पीछे हटने की बात कही थी। इसके चलते राज्य में घोटालों में महाघोटाला सिद्ध हो चुके एनएच घोटाले में बीजेपी की किरकिरी हो रही है।