देहरादून की पॉश कॉलोनी में लूट पाट

0
634
देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र की पॉश कॉलोनी – साकेत में एक  कपड़ा व्यापारी के घर में गुरुवार सुबह तड़के लगभग 3 से 4 बजे के बीच  6 से 7  हथियारबंद  बदमाशों ने हमला बोल -घर के सोते हुए सदस्यों को बंधक बना मारपीट की -और फिर घर के लॉकर में रखे -लाखों की नकदी और कीमती गहनों में हाथ साफ किया। इस दौरान बदमाशों ने घर में  आतंक फैलाकर जमकर उत्पात मचाया।
कमरे में पत्नी के साथ सो रहे सुमित व उनकी पत्नी रूचिका को बंधक बनाते हुए उनकी मां वंदना टंडन के भी हाथ रस्सी से बांध दिए। डकैत बहू वंदना के हाथ के कंगन छीनने लगे उन्होंने शोर मचा दिया। इधर सुमित व रूचिका ने विरोध किया तो डकैतों ने लोहे की रॉड और चाकू से हमला बोल दिया। डकैतों ने शोर न मचाने की चेतावनी दी फिर भी सुमित की पत्नी रुचिका ने शोर मचाना जारी रखा। चीख पुकार सुन दूसरे कमरे में सो रहे सुमित के भाई आशु व उनकी पत्नी दीपाली की नींद खुल गई। दोनों ने बाहर की ओर भागने का प्रयास किया तो – कमरा बाहर से बंद मिला। इस बीच बदमाशों ने हाथियारों के बल से आतंक बनाकर – बहु और बेटे के कमरे की अलमारी में  रखे लाखों की नकदी जेवर लूट लिए।
इस घटना के बाद जहाँ एक तरफ देहरादून के साकेत कॉलोनी में दहशत का माहौल है, वही  डकैती की इस वारदात के बाद  मौके पर  पहुँचकर पुलिस ने फिगर प्रिंट सहित घटना स्थल से पीड़ितों के बयान के आधार पर अलग अलग एंगल से छानबीन शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम वाले डकैतों की धरपकड़ लिए  में 5 टीमें लगा दी है। साथ  देहरादून जिले से लगते बार्डर में नाकेबंदी चेकिंग  कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है, एसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया।