‘दंगल’ को मिला बेस्ट एशियन फिल्म का अवार्ड

0
715

सातवें आस्ट्रेलियन अकादमी आफ सिनेमा एण्ड टेलीविजन आर्ट्स (आक्टा) ने हिन्दी फिल्म दंगल को बेस्ट एशियन फिल्म के अवार्ड से नवाजा है। यह अवार्ड आस्ट्रेलियन अकादमी आफ सिनेमा एण्ड टेलीविजन आर्ट्स (आक्टा) के जूरी अध्यक्ष रसल क्रो द्वारा दिया गया।

‘दंगल’ को बेस्ट एसियन फिल्म का अवार्ड मिलने की खुशी व्यक्त करते हुए दिग्गज कलाकार शबाना आजमी और अनुपम खेर ने ट्वीट कर आमिर खान और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि 2016 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ शौकिया कुश्ती खिलाड़ी महावीर सिंह फोगाट के वास्तविक जीवन पर आधारित थी। जो अपनी अपनी बेटियों गीता और बबीता को विश्व स्तरीय महिला कुश्ती खिलाड़ी बनाना चाहता था।