स्वच्छ भारत अभियान पर डीएम ने डाला प्रकाश

0
1419

चम्पावत। जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने छात्र-छात्राओं से जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्यो पर शिक्षक और छात्र दोेनों को सही दिशा अपनाने को कहा।

शनिवार को आदर्श विद्यालय राइंका बाराकोट के वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर उपस्थित जिलधिकारी ने विद्यालय की प्रगति आख्या का जायजा लिया और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ मुहिम में गति प्रदान करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के बिना सहयोग के कोई भी योजना आगे नहीं बढ़ा सकता है। विशिष्ट अतिथि सीईओ ने आरसी पुरोहित ने कहा कि आज का छात्र कल का भाग्य विधाता है। राउमावि कोठेरा के प्रधानाचार्य गंगा दत्त जोशी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। ब्लॉक प्रमुख निर्मल माहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आरआर लोहया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय में खेल मैदान, छह कम्प्यूटर और सभा कक्ष की आवश्यकता बताई। डीएम ने विद्यालय की मदद का आश्वासन दिया। छात्रा रेनू बोहरा ने महिलाओं और बालिकाओं की स्थिति पर विचार रखे। संचालन संचालन आशीष ओली, मीना गोस्वामी और नागेन्द्र कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर राशिसं के चम्पावत अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, प्रवक्ता डायट शिवराज सिंह तड़ागी, बीआसी समन्वयक रमेश जोशी मौजूद रहे।