डीएम “इन एक्शन”: क्यों हुए यहां अध्यापक और लेखपाल निलंबित

0
868

(हरिद्वार) जिलाधिकारी दीपक रावत ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपदवासियों की समस्याएं सुनीं। जनता मिलन में कुल 24 फरियादियों ने अपनी समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। इस दौरान शिकायत मिलने पर लेखपाल को डीएम ने निलंबित कर दिया। अधिकांश समस्यायें भूमि, बिजली, पानी, मिट्टी खदान से सम्बंधित थीं।
रतिराम सिंह ने अपनी 12 बीघा जमीन कई हिस्सों में बिखर जाने के कारण भूमि का सही ढंग से उपयोग न कर पाने की समस्या डीएम के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने जिला चकबंदी अधिकारी दीवान सिंह नेगी से भूमि की वर्तमान वास्तविक स्थिति जाननी चाही लेकिन जिला चकबंदी अधिकारी दीवान सिंह नेगी जनता मिलन कार्यक्रम की पूर्व सूचना के बाद भी बिना बताये उपस्थित पाये गये। समस्या चकबंदी विभाग से सम्बंधित होने के कारण समस्या निवारण मौके पर नहीं किया जा सका। 
जिलाधिकारी ने कहा कि पहले भी कई बार इस प्रकार गैर हाजिर रहने पर उक्त अधिकारी पर दण्डात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। इनकी कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए डीएम ने चकबंदी अधिकारी एसीआर में विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किये जाने की बात कही।

वहीं भगवानपुर क्षेत्र से कुछ लोगों द्वारा जिलाधिकारी को फोन पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि गांव खेड़ीशिकोहपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक नरेंद्र तंवर तथा धीर सिंह सप्ताह में अधिकांश दिन विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। शिकायत की पुष्टि करते हुए डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रम्हपाल सैनी से आज की तिथि में इनके द्वारा दिया गया अवकाश प्रार्थना पत्र दिखाने को कहा लेकिन विद्यालय प्रधानाचार्य ने बिना प्रार्थना पत्र दिये दोनों अध्यापकों के अनुपस्थित होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सहायक अध्यापक नरेंद्र तंवर को निलम्बित किये जाने के आदेश दिये एवं दूसरे शिक्षक के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गयी।


टिहरी विस्थापित काॅलोनी निवासी श्यामसुंदर दास एवं जयकिशन ने काॅलोनी में पेयजल संकट की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। काॅलोनी वासियों ने बताया कि वह 300 रुपये प्रति माह की दर से पेजयल बिल का भुगतान काॅलोनी सोसायटी के अधिकारियों को करते हैं जिसकी रसीद भी दी जा रही है लेकिन उर्जा निगम का बिल बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिये जाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है। इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) से वास्तविक स्थिति की जानकारी लेनी चाही लेकिन वह भी जनता मिलन कार्यक्रम से बिना बताये अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक इनके वेतन पर भी रोक लगाने के आदेश दिये।

भोलाराम तिलकपुरी मजरा ग्राम समाज की जमीन पर पिछले दो साल से किसी व्यक्ति का कब्जा कराये जाने की शिकायत पर जिलाधिकरी ने निर्देश दिये कि शिकायत की जांच की जाये। यदि शिकायत सही पायी जाती है तो उक्त क्षेत्र के लेखपाल को निलम्बित किया जाये।